विवाह का समय और प्रकार कौन सा अच्छा है ? उत्तरः सोलहवें वर्ष से ले के चौबीसवें वर्ष तक कन्या और 25 पच्चीसवें वर्ष से ले के 48 वें वर्ष तक पुरूष का विववाह समय उत्तम है, इसमें जो सोलह और पच्चीस में विवाह करे तो निकृष्ठ, अठारह बीस की स्त्री, तीस पैंतीस या चालीस वर्ष के पुरूष का मध्यम, चौबीस वर्ष की स्त्री और अडतालीस वर्ष के पुरूष का विवाह उत्तम है जिस देश में इसी प्रकार विवाह का विधि श्रेष्ठ और बहम्चर्य विद्याभास अधिक होता है, वह देश सुखी और जिस देश में ब्रहमचर्य विद्याग्रहण रहित, बाल्यावस्था और अयोग्यों का विवाह होता है, वह देश दुख में डूब जाता है, क्योंकी ब्रहम्चर्य विद्या के ग्रहणपूर्वक विवाह के सुधार ही से सब बातों का सुधार और बिगडने से बिगाड हो जाता है
O. ~ What is the best time for marriage and which is the best form?
The best form of marriage is that by choice (Swayamvara), after the education of the contracting parties is finished and their Brahmacharya for the aforesaid period completed. Happy is the country wherein the people devote themselves to the pursuit of knowledge, live chaste lives, and adopt the aforesaid form of marriage. Down into the depths of misery sinks that country wherein the people do not practice Brahmacharya, nor acquire knowledge, where early
http://www.aryasamajjamnagar.org/chapterfour.htmस्वामी दयानंद जी ने विवाह 'सत्यार्थ प्रकाश' में विवाह का समय और प्रकार ऐसे बताया ?
इस विडिय से समझें
उत्तम आयु (24) की लडकी और उत्तम आयु (48) का पुरूष का विवाह सर्वोत्तम
http://youtu.be/Cviz16GObFY
2 comments:
दूल्हा 48 का उत्तम अर्थात 58 में रिटायर, मतलब विवाह के 10 साल बाद पेन्शन के मजे, धन्य
हम भी 48 वर्ष में विवाह करेंगे, आखिर दया जी ने कहा है इसमें जरूर विज्ञान भरा होगा
आपने कोई आपत्ति नहीं की अच्छा किया जरूरत भी किया है
Post a Comment